बहराइच :- 02 अपराधी जो मोटरसाईकिल की चोरी आदि घटना करते है एक मोटर साइकिल से दोनो बहराइच से हुजूरपुर की तरफ आ रहे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कुट्टी बाजार के पास से चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर भागने लगे जिसका पिछा कर नवनिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी के दौरान जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त उपरोक्त के पास से नाजायच चरस कुल 1.050 कि0 ग्राम तथा 02 अदद अवैध तमंचा मय 07 जिंदा कारतूस के बरामद किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना रानीपुर में अभियोग संख्या 110/2020, 111/2020, 112/2020, 113/2020 धारा 8/20 NDPS Act.व 3/25 A.Act. व 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 IPC पंजीकृत कर अभियुक्तो को माननीय न्यायालय रवाना किया गया है ।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला