इटावा :- उदी-स्वामी शरणानंद सेवा संस्थान की दीवार बनाते समय 12 जून को मिट्टी ढहने से कमलेश पुत्र दिवारी लाल निवासी ग्राम पंचायत आबारी की मृत्यु हो गई थी वही भागीरथ पुत्र श्री राम ग्राम पंचायत आवारी व संतोष पुत्र राम ग्राम पंचायत आवारी घायल हो गए थे।
जिसमें स्वामी शरणानंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष अहिबारन सिंह भदौरिया व कोषाध्यक्ष रणबीर सिंह जी ने ₹100000 नगद मृतक कमलेश के पिता दिवारी को विमल भदौरिया( भाजपा नेता) ने दिए ब घायलों में भागीरथ पुत्र श्री राम संतोष पुत्र श्री राम को ₹10000 दिए भाजपा नेता विमल भदौरिया के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य सर्वेश भदौरिया व ग्राम प्रधान आबारी अर्जुन सिंह भी मौजूद थे भाजपा नेता ने आगे भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट शिवम दुबे/रिंकू तिवारी