नयी दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसएन ढींगरा के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल(एसआईटी) की 1984 सिख कत्लेआम के 186 मामलों में सौंपी गयी रिपोर्ट पर की गयी कार्रवाई का केन्द्र सरकार से विवरण मांगा है।
डीएसजीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष जसविंदर सिंह जौली ने गृह मंत्रालय के प्रधान सूचना अधिकारी (पीआईओ) को पत्र लिख कर जानकारी मांगी है।
जौली ने पत्र में एसएन ढींगरा के नेतृत्व वाली SIT में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम तथा सभी 186 मामलों पर एक अक्टूबर 2020 तक की की वस्तु स्थिति रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2020 में केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में ढींगरा समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर मामलों में कार्रवाई की बात कही थी।