जोधपुर।शेरगढ़ ।।केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रकाश गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष क्लासेज के निर्देशक निर्मल गहलोत के सहयोग व केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा नरसिंह गहलोत के निर्देशन में 1100 परिंडे लगाने के संकल्प के साथ प्रथम चरण की शुरुआत केरू गांव से की
और द्वितीय चरण सोमवार को बालेसर उपखंड कार्यालय से उपखंड अधिकारी आईदानराम पंवार के कर कमलों द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के तहत बालेसर उपखंड कार्यालय,बालेसर बिजली घर में एईएन कालूराम, जेईएन रामस्वरुप पारीक की उपस्थिति में परिडें लगाए गए।इस मौके पर नरसिंग राम भगत, आशीष पवार रीडर,भंवर राम जूनियर अकाउंटेंट,पटवारी महीराम,रावल सिंह,अनोप सिंह, रावलराम,शेलेष जुडिसी चम्पालाल,दीपक,पारस गहलोत आदि मौजूद थे।भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षीयों के लिए सार्वजनिक जगहों पर अधिकाधिक परिडें लगाने का आह्वान किया।
राजेंद्र राठौड़