श्रावस्ती : सड़क पर मरम्मत कर कर चलने की वजह से किया गया रूट डायवर्जन

admin
By
admin
0 Min Read

श्रावस्ती :- भिनगा कस्बे में चल रहे सड़क मरम्मत की वजह से यातायात के सुचारू संचालन व जाम से निजात के लिए अस्थायी तौर पर वन वे व्यवस्था लागू की गई है।
जिसमें बहराइच की ओर डायवर्सन से मुड़कर तहशील होकर गंतव्य को जाएंगे तथा शिरशिया की ओर से आने वाले वाहन सीधे कस्बे में होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

रिपोर्ट :-अंकुर मिश्र

Share This Article