श्रावस्ती :- में लगातर 24 घण्टे से हो रही है रुक रुक कर बारिश, बारिश के कारण राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। तेज़ी से राप्ती खतरे के निशान से 68 सेंटीमीटर बह रही है। ऊपर राप्ती बैराज पर नदी का जलस्तर पहुचा 128.38 सेमी और खतरे का निशान है 127.70 सभी बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट।
रिपोर्ट अंकुर मिश्र