गोवर्धन :- वी ओ, रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये।
अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन लोकेश सिंह भाटी व अडींग चौकी प्रभारी दिलीप कुमार सहित मय फोर्स द्वारा दिनांक शनिवार को जचौंदा तिराहे पर चैकिंग के दौरान मूखबिर की सूचना पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले अभियुक्त जितेन्द्र तौमर उर्फ जय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी पुष्पाजंली एक्सटेन्सन थाना हाईवे मथुरा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस सहित गिरफ्तार किया गया।
वही अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त की निशादेही पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेसं बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। जिनमे मोनिटर, सीपीयू ,प्रिनटर, माउस ,दो पावर केबल, कनेक्टर केबल , ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाली दो पेपर सीट आदि बरामद किये गये है.इस दौरान अभियुक्त के विरुद्द मु0अ0सं0 198/20 धारा 420/467/468 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
रिपोर्ट धर्मेन्द्र सिंह