अमौली(फतेहपुर) :- जनपद के अमौली विकासखंड के अंतर्गत युवा विकास समिति के तत्वावधान में वृक्षारोपण के कार्यक्रम जगह-जगह सुनिश्चित किए जा रहे हैं| विकासखंड के अंतर्गत बुढवां ग्राम पंचायत से प्रारंभ की गई यह समिति पूरे विकासखंड में वृक्ष लगाकर लोगों को जागरूक करेगी।
ब्लॉक उपाध्यक्ष वैभव अवस्थी ने जानकारी दी कि आज ग्राम पंचायत नेवरी जलालपुर में समिति के सभी सदस्यों के तत्वावधान में सैकड़ों वृक्ष लगाए गए| सभी ग्रामीणों ने इस समिति के संचालन करने वाले जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा एवं जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर समिति के सदस्य लालेश पाल पुनीत तिवारी अमन ठाकुर श्रवण सिंह अखिलेश पाल इत्यादि मौजूद रहे।