हापुड़ :- जनपद हापुड़ में थाना कोतवाली पिलखवा पुलिस को एक बड़ी सफलता जब हाथ लगी जब पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार किए गए थाना पिलखुवा क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक मारवाड़ी चौहान के नेतृत्व में दोनों शातिर चोरों को धर दबोचा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की।
दो चोर जो जे एस मेडिकल कॉलेज के फाटक के पास से गुजरने वाले हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। जिस पर उप निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा सघनता से जांच की जाने लगी तो उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर दो सवारों को रुकने का इशारा किया इशारा करते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे।
जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से थाना पिलखुवा क्षेत्र से चोरी की गई। मोटरसाइकिल बरामद की गई गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया।
कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा 1 जून को डोरी के भट्टे के पास से वरूण कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम कौमी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ से लूटी डुहरी के पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट थे।
जिस संबंध में थाना पिलखुवा में एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। आज पुलिस द्वारा बिलाल पुत्र सिकंदर निवासी छप्पर वाली मस्जिद मौहल्ला सददीक पूरा कस्बा थाना पिलखुवा तथा सरफराज पुत्र हनीफ निवासी छप्पर वाली मस्जिद मौहल्ला सददीक पूरा कस्बा थाना पिलखुवा को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से एक मोटरसाइकिल यूपी 37 के 59 88 दो मोबाइल फोन तथा दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस के साथ बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक तथा विजेंद्र सिंह थाना पिलखुवा, उदय सिंह, गौरव निरवाल तथा जसवंत सिंह सर्विस लेंस जनपद हापुड़ की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट अतुल त्यागी