राजगढ :- कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन में कानून व्यवस्था ड्यूटी में लंबे समय से व्यस्त होने के कारण आरोपियों द्वारा वाहन चोरी व अन्य अपराधों को घटित किया जा रहा है। जिन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के परिपालन में जिले के थाना खिलचीपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरों की धरपकड़ के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। की दिनांक 15/6/ 2020 के रात्रि गश्त के दौरान भोजपुर नाका पर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति जाते हुए दिखे।
जिन्हें पीछा कर रोका और पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम पवन पिता अमर लाल प्रजापति 22 साल व दूसरे ने ओमप्रकाश पिता मोहनलाल मेवाड़ा 23 साल निवासी पपडेल थाना भोजपुर जिला राजगढ़ का होना बताएं उक्त दोनों व्यक्तियों से मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ किया गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिए।
और मोटरसाइकिल के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताएं मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर के चेचिस नंबर चेक करने पर मिटा हुआ दिखा उक्त दोनों व्यक्तियों के पास चोरी की मोटरसाइकिल होने की पूर्ण अंदेशा होने पर धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवि मैं आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर की जप्त की गई।
इस्तगासा क्रमांक 4/20 धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया जांच के दौरान आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर और तीन मोटरसाइकिल अपने गांव में छुपा कर रखना कबूल किए आरोपियों द्वारा बताए गए तीन मोटरसाइकिल बताए गए स्थान ग्राम पपडेल थाना भोजपुर टीम रवाना किया गया।
जहां पर आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकल बरामद किए गए आरोपियों से कुल चार मोटरसाइकिल कीमती ₹75000 की जप्त की गई है। जिन से चोरी गई मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की जा रही है जिससे चोरी गई मोटरसाइकिल के और भी खुलासा होने की संभावना है। अन्य और मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पीआर हेतु निवेदन किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ सउनि देशराज सिंह साहब अशोक भगत आरक्षक 407 राहुल आरक्षक 293 महेंद्र सिंह आरक्षक 334 दुष्यंत आरक्षक 395 महेश आरक्षक 1050 मनोज पाटीदार सैनिक 282 दिलीप तिवारी की अहम भूमिका रही है।
रिपोर्ट होकम मालवीय