उदयपुरा :- बाढ़ आपदा प्रबंधन की बैठक में बरसात के समय बाढ़ से निपटने की तैयारी पर मंथन किया गया। चिकित्सकों को अस्पतालों में समुचित दवा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उदयपुरा जनपद कार्यालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस.डी.एम. बृजेंद्र रावत ने कहा कि आपदा से निपटने में प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।
बैठक में उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव,नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी,थाना प्रभारी टी.सप्रे, एस.आई. अरुणा साना, सूचना संकलन अभिषेक राय,नगर पंचायत सी.एम.ओ. संजय दीक्षित, जनपद सीईओ अपूर्व सक्सेना, बी.ई.ई. जे.तिर्की आदि उपस्थित थे।
एसडीएम बृजेंद्र रावत ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए समिति के पास पर्याप्त संख्या में गोताखोर, लाइव जैकेट,नाव है, सभी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपदा के लिए तत्काल तैयार रहें| साथ ही नगर पंचायत सी.एम.ओ. उदयपुरा को भी निर्देशित किया गया है।
कि नगर उदयपुरा में सभी नाली नालों की सफाई जल्द से जल्द की जाए एवं नाले आदि पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए जिससे नगर उदयपुरा की बस्ती के बीचो-बीच बाढ़ जैसी स्थिति पैदा ना हो।
साथ ही संवेदनशील बाढ़ प्रभावित ग्राम बोरास,चौरास एवं मोहड़ कला मैं संवेदनशील सेंटर हाउस बनाए जाएंगे जहां पर बाढ़ एवं अतिवृष्टि सुरक्षा उपकरण एवं सलाहकार उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है। कि ग्राम में नाली,नालो एवं पानी भराव स्थलों की सफाई की जाए ताकि ग्रामीण इलाकों के घरों के अंदर पानी ना घुस पाए।
रिपोर्ट आशीष रजक