अंजड :- शहर के बडवानी रोड स्थित दो पेट्रोल पंप और दो कमर्शियल बैंको के पास पवन फर्नीचर में आज सुबह साढे तीन बजे के दरमियान बिजली के बोर्ड में आग लगने से बडा नुकसान हो गया, बताया जा रहा है की बोर्ड में फाल्ट होने और आग लगने की सुचना बिजली विभाग को भी दि गई लेकिन कोई कर्मचारी नहीं होने से कोई भी दुकान पर नहीं पहुंचा वहीं रात्रि गस्त के दौरान ASI सुरेश चौहान ने दुकान से धुआं निकलते देखा
तब आग लगने का पता चलने पर अंजड के फायर ब्रिगेड और दुकान के मालिक पवन जोशी को सुचना करी सुबह 6 बजे तक फायर फायटर के ड्राइवर बबलू कुरैशी ,दुकानदार और अन्य लोगों की मदत से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो दुकान से लगे कपास जिनींग परिसर में भी दुर्घटना घटीत हो सकती थी। मालिक पवन जोशी ने बताया दुकान का फर्नीचर का सामान और काउंटर में रखे लगभग एक लाख रुपये जलकर खत्म हो गए हैं।
- रिपोर्टर – अमजद मंसूरी