बड़वानी/सिलावद :- दिनांक 29/06/ 2020 को फरियादी बारका पिता गर्दन बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी धमोडी इमली फ्लिया ने आरोपी राणासिंह पिता गुमान निवासी चारणखेड़ा के विरुद्ध घर का ताला तोड़कर घर में घुस गया और घर के अंदर रखी पेटी में से नगदी व चांदी के जेवर चुरा कर ले गया।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 107/20 धारा 454 , 380 भादवि का पंजिबनध्द किया गया
तथा आरोपी राणासिंह पिता गुमान भील को
फरियादी व गांव वाले तथा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा चांदी के जेवर तकरीबन 1 किलो बरामद किया। और आरोपी को न्यायालय बड़वानी में पेश किया गया वहां से जेल वारंट बनने से आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।
अपराधी पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा है। और कई बार जेल भी जा चुका है।
रिपोर्ट अमजद मंसूरी