बड़वानी :- आवेदक- संदीप जाधव अतिथि शिक्षक ग्राम कन्नड़ गांव जिला बड़वानी
आरोपी:- रामचंद्र खरते प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकासखंड निवाली जिला बड़वानी
विवरण :-आवेदक संदीप जाधव अतिथि शिक्षक, ग्राम कन्नड़गांव, प्राथमिक विद्यालय, जिला बड़वानी की शिकायत पर आज दिनांक 24.06.2020 को उसका वेतन निकालने के एवज में मांगी गई ₹5000 रिश्वत राशि लेते हुए।
आरोपी रामचंद्र खरते उम्र 46 वर्ष प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकासखंड निवाली जिला बड़वानी को निवाली बाजार में रोड पर ट्रैप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट अमजद मंसूरी