बड़वानी :- आज पानसेमल एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कांग्रेससियो ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम, किसानों को खाद की किल्लत, ॠण माफी , को लेकर नारे लगाते हुए, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी , शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के साथ एसडीएम सुमेरसिंह मुजाल्दा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि, संपूर्ण देश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है । जिससे आर्थिक संकट के दौर में महंगाई बढ़ने जा रही है ।
केंद्र की सरकार ने आर्थिक परेशानियों के बाद भी मूल्य वृद्धि निरंतर जारी रखी है जिसका कांग्रेस जन विरोध करते हैं । ज्ञापन देने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।
जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक पानसेमल अध्यक्ष दिलीप शितोले , थानसिंह पवार pcc सदस्य , रतनसिंह खेड़कर पूर्व जनपद अध्यक्ष, सुरेश चोधरी, अजय मिश्रा पूर्व नप अध्यक्ष, कृष्णा पाटिल, विनोद परमार, सुनील पाटिल जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बड़वानी, सुरेश खलाने, दीवान सरपंच, मोंटा खेड़कर सरपंच, फारूक खान, कोशर कुरैशी, ज्ञानेश्वर लाड़ आदि कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अमजद मंसूरी