कुंभराज :- मध्य प्रदेश में गुना जिले के कुंभराज में आज नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई 25 लोगो पर कार्रवाई कर 9500 का राजस्व वसूला बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर की गई।
चलानी कार्रवाई कुंभराज तहसीलदार अतुल कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब बिना मास्क के घूम रहे लोगो व् दुकानदारो पर साथ ही जिन दुकानों में 4 , 5 व्यक्ति से अधिक होने पर चलानी कार्यवाही की गयी।
और जिसके चलते 25 लोगों की दुकान सहित चलानी कार्यवाही की गयी जिसके चलते 9500 रूपये का राजस्व वसूल किए इसके चलते मास्क न लगाने वालों को भी मास्क वितरण किए गए और उनको हिदायत दी गई।
कि कोरोना जैसी बेसिक महामारी के चलते हुए आपको खुद की जिंदगी को खुद बचा कर चलना है इसलिए मास्क का उपयोग अवश्य करें।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी