कुंभराज (गुना मध्यप्रदेश) :- नेशनल हाईवे 46 पर कुंभराज तहसील के बरखेड़ा खुर्द ग्राम के समीप सोलंकी पेट्रोल पंप के सामने हुआ एक भयंकर और खतरनाक एक्सीडेंट जिसमें अल्टो और इनोवा कार आपस में भिड़ गई। जिसमें एक व्यक्ति की हुई मौत जिस व्यक्ति की मौत हुई है।
जो व्यक्ति चाचौड़ा तहसील के ग्राम लहरचा का रहने वाला है। जोकि अल्टो वाहन से कुंभराज जा रहा था एवं इसके साथ ही सोलंकी पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया। कि अल्टो गाड़ी वाला पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर निकल रहा था।
तभी अचानक से सामने से इनोवा कार स्पीड से आई और आकर अल्टो कार में भिड गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं इसके साथ ही जानकारी मिली है। कि इनोवा कार महाराष्ट्र प्रदेश के मुंबई शहर जा रही थी।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी