राजगढ़ :- जिले के थाना सारंगपुर में दिनांक 18/06/2020
को नाबालिक फरियादिया द्वारा थाने पर आकर लिखित आवेदन पेश किया कि मेरी रिश्ते की मामी कविता मालवीय द्वारा मुझे अपने साथ ले जाकर राहुल निवासी ग्राम कालूखेड़ा के पास छोड़ दिया राहुल ने मेरे साथ खोटा काम किया मैं चिल्लाई तो उसने मेरा मुंह दबा दिया राहुल ने मुझे डराया किसी को बताया तो जान से मार दूंगा और वहां से भाग गया।
नाबालिक फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर मैं अपराध क्रमांक 324/20 धारा 363,366, 376 (3), 109,506,34 ipc 5/6 , 16/17 pasco के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की दिनाक 19/06/20 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम कालूखेड़ा पहुंची जहां से आरोपी राहुल पिता रामलाल डोम उम्र 21 साल निवासी कालूखेड़ा एवं कविता मालवीय पति गोविंद मालवीय उम्र 22 साल निवासी कालूखेड़ा को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट राजू मालवीय