कुंभराज गुना :- गौरतलब है कि विगत सोमवार को अपने न्यूज़ डिबेट शो आर पार में एंकर अमीश देवगन द्वारा हिंदू मुस्लिमों के आस्था के प्रतीक हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह. की शान में गुस्ताखी करते हुए।
उन्हें लुटेरा और आक्रांता बताया गया था, जिस पर तमाम देश भर के मुस्लिम समाज व विभिन्न समाजों के ख्वाजा साहब के चाहने वाले लोगों के अंदर भारी रोष व्याप्त है।
इस पर से एंकर अमीश देवगन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व आस्था को ठेस पहुंचाने व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने आदि धाराओं में मामला दर्ज करने की हेतु आज जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय मुस्लिम समाज गुना, ख्वाजा गरीब नवाज जलसा कमेटी गुना व
फिक्र ए मिल्लत गुना के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी