मधुबनी :- जिले के कलुआही प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल में आबादी वाले हिस्से में लगभग बारह सालों से गिट्टी अलकतरा मिक्सचर प्लांट चल रहा है। मिक्सचर प्लांट में चिमनी छोटी होने से धुंआ इधर-उधर फैल जाता है।
ग्रामीणों ने बताया के हम लोगों के घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर यह प्लांट है। यहां से निकलने वाली गहरे कली धुंआ से हम लोगो का जीना मुहाल हो गया है। सांस लेने में दिक्कत होती है धुंआ से निकलने वाली गंध और राख हम लोगों के घर के कोन कोने में आ जाता है।
हमारे बच्चे जब घर में पढ़ने बैठते है। तो धुआ के कारण बच्चों की जलन होने से आंसू आ जाता है। विवश हो कर हम लोगों ने कलुआही प्रखंड विकास पदाधिकारी को 17/6/2020 को साठ ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवा कर आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर