मधुबनी :- जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के मंगरौनी हार्ट हॉस्पिटल झाड़ी टोल से आदर्शनगर मोड़ तक सड़क को विधायक रामप्रीत पासवान ने नारियल फोर कर फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया
जिसकी की अध्यक्षता मिर्तुंजय कुमार कुंदन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने किया ।
नेतृत्व भाजपा के वरिष्ट नेता महेंद्र पासवान ने किया ।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को पुष्प गुच्छ पाग दुपट्टा से समानित किए । लोगो में खुशी का मौहोल था । विधायक के इस कार्य से खुश होकर ग्रामीण एव उपस्थि कार्यकर्ताओं ने जय जय कार के नारे लगाए ।
विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा
इस सड़क को बने से मुहहले वासियो वारिश के मौषम में घुटने भर पानी होकर गुजरना पड़ता था। जल जमाव की इस्थिति रहती थी । और कीचड़ से लोगो को सामना करना पड़ता था ।
उस से नजात मिला स्थानीय लोगो को सड़क आने जाने अब कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा ।
इस सड़क की कुल की कुल लम्बाई लगभग 1 की0 मि0 है । और जिसकी प्राकल्न राशि 67 लाख 57 हजार है ।
इस सड़क के रखरखाव के लिए 5 वर्षो तक सामान्य अनुरक्षण राशि की लागत कुल 8 लाख 20 हजार है ।
कार्यकारी एजेन्सी कार्य पालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभग कार्य प्रमंडल मधुबनी संवेदक श्री विशाल राज्य के द्वारा सम्पन्न हुआ ।
उपस्थित सहायक अभियन्ता अवनीश कुमार सिंह ,एव कनीय अभियंता देवदत्त कुमार ,जिला पार्षद उदय मंडल , फूल झा ,बबलू कुमार महेंद्र पासवान उपस्थित थे ।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर