पश्चिम बंगाल :- आसनसोल शहर कुल्टी के बराकर स्थित रामनगर कोलियरी के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरो ने अवैध कोयला खनन कर पूरे गांव भर में दहशत फैला दिया है।
गांव से मिली जानकारी के अनुसार, वर्षों पुराना यह गांव एक पिलर पर बना हुआ है और बसा हुआ भी है। लेकिन लगातार चोरो के अवैध कोयला खनन ने पूरे गांव के जमीन के भीतरी भाग को खंडर बना दिया है जिससे पूरा गांव डरा हुआ है।
आम जनता और कुछ पार्टी के समर्थक नेताओं ने बताया कि अवैध कोयला खनन से गांव कि स्थिति इन दिनों काफी दयनीय है यहाँ कि आम जनता मानो तो मौत के मुँह में अटकी हुई है।
लोगों का यह अनुमान भी है कि, कौन सी रात हमारी काली रात होगी इसका कुछ अंदाज़ा नहीं इस अवैध कोयला खनन से गांव कब धरती के अंदर विलीन हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं। वहां के ग्रामीणों ने अपनी दहशत भरी दास्तां सुनाई और रामनगर के सेल (sail) मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत भी की।
इस समस्या के निवारण करने के लिए कुल्टी के रामनगर में सेल (SAIL) मैनेजमेंट के खिलाफ और कोयला खदान में अवैध कोयला खनन के विरोध में ग्रामीणों ने बराकर कल्यानेश्वरी मंदिर मार्ग रास्ता बंद किया। कड़े कानूनी नियमों के तहत रामनगर सेल मैनेजमेंट से चोरो पर कार्रवाई कि मांग की साथ ही पूरे क्षेत्र में सख्ती बरतने को कहा।
वहीं तत्काल रामनगर में सेल मैनेजमेंट ने अवैध खानो पर करवाई करते हुए सभी खानो को भरने के लिए खनन क्षेत्र मै मिट्टी डंपिंग कर अवैध खनन को बन्द कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध बन्द किया और रामनगर रोड खुला।
इस दौरान सभी आलाधिकारी उपस्तिथि रहे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी