लखनऊ :- भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष तनमय मिश्रा एवं अंकुर सिंह जी की उपस्थिति मे जिला अध्यक्ष अजय पाण्डेय के नेतृत्व मे जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के समस्त पदाधिकारियों के लिए आज एक सभा का आयोजन किया गया ।
जिला अध्यक्ष के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी और कामगार मजदूरों के हितों की रक्षा करने से संबंधित जानकारी दी गयी ।
पदाधिकारियों के प्रश्नो का उत्तर देकर जिला अध्यक्ष जी ने न सिर्फ उनका मार्गदर्शन किया बल्कि उनकी कर्मठता और ऊर्जा के लिए उनकी प्रशंसा भी की और ये सुनिश्चित किया की किसी भी दशा में कामगार मजदूरों के अधिकारों का हनन नही होना चाहिए, ऐसी कोई सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
इस कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष – गौरव शर्मा, नीरज मौर्या, प्रशंसा सिंह, जितेंद्र चौहान, फिरोज खान, जिला महामंत्री – अमित पांडेय, जिला मंत्री- बलवंत सिंह, इरफान अली, विशाल तिवारी, सुधांशु सक्सेना, कुतुबद्दीन, ऋषि गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष- श्रीकांत श्रीवास्तव मौजूद रहे।