डीग(राजस्थान) –25 जून डीग कस्बे के सेठी मोहल्ला में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से भीषण गर्मी से मोहल्ले के लोगो हाल बेहाल हो रहा है।
सेठी मोहल्ले के बाशिंदे दाऊ दयाल सिंघल, हेमंत जैन ,पंकज, राजेंद्र प्रसाद ,ने बताया है की बुधवार की दोपहर 2 बजे से मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है जिसके लिए वह विद्युत अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं। भीषण गर्मी और उमस के कारण बच्चे और बुजुर्ग रात भर नहीं सो पाए हैं गुरुवार को आज बिजली बंद हुए दूसरा दिन है सांय 5 बज चुके हैं लेकिन अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है इस संबंध में विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा का कहना है की सेठी मोहल्ला में अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन डली हुई है जोकि बुधवार की शाम हुई बरसात के कारण अंदर वस्ट हो गई है ।जिसे फिलहाल सही करना संभव नहीं है लिहाजा इस क्षेत्र में विद्युत पोलो पर नई लाइन डलवाई जा रही आज देर सांय तक कर सेठी मोहल्ला की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जावेगी।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट