बहराइच :– जिले में मिनी लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने लिया जायजा और हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाटस्पाट इलाके के लोगों से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में भी पूछताछ की।
निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों को घूमते हुए देखकर उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों का जायजा लेते हुए।
जिलाधिकारी ने नगरपालिका के ईओ को निर्देशित किया। कि हॉटस्पॉट क्षेत्र के सभी गली और मोहल्लों को सिनेटाइज किया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। डी एम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
हाटस्पाट क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से की जाए और कोविड-19से बचाव संबन्धी जरूरी दिशा निर्देश दिया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को हॉटस्पॉट क्षेत्र में सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। इस दौरान कोरोना-19 संबंधी नियमों का पालन न करने के कारण कई दुकानों का चालान भी काटा गया।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला