रुपईडीहा(बहराइच) :- माल गोदाम रुपईडीहा में स्थित मदरसा दारुल उलूम अनवारिया में बीती रात एक चोर ने मदरसे का ताला तोड़कर पी0 ए0 सिस्टम चोरी कर लिया था।मदरसे के प्रबंधक मौलाना फारूक ने सुबह जब मदरसे का ताला टूटा देखा तो उन्हें चोरी की आशंका हुई।उन्होंने ने मदरसे में लगे सी सी टी वी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त कर ली तथा स्वयं चोर को पकड़ लिया।
इसके पश्चात मौलाना फारूक ने स्थानीय थाने पर हासिम पुत्र रहमान अली निवासी नई बस्ती कस्बा रुपईडीहा के खिलाफ तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने जांच पडताल व सी0सी0टी0वी0 कैमरे में फुटेज को देखने के समय 1.34 से 02.17 बजे उपरान्त चोरी की पुष्टि होने पर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए आवेदक उपरोक्त की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 275/2020 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।
रिपोर्टर – रईस अहमद