इटावा :- जनपद में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता चला जा रहा है। शनिवार को 27 नए मरीज सामने आने से मरीजो की संख्या चार सौ के पार पहुंच गई है।
मुख्यविकास अधिकारी राजा गणपति आर ने शनिवार देर शाम बताया कि 27 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 449 पहुंच गई है। जिनमे 19 मरीजो की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सैफई, महावीर नगर, बैरुन टोला, सिविल लाइन, फ्रेंड्स कॉलोनी, सीएचसी भर्थना, छैराहा, जसवंतनगर, जिला जेल, कटरा शमशेर खां, लखना, सराय रोड, नौरंगाबाद, सती मुहल्ला, गौरादयालपुर क्षेत्र से 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
उन्होंने बताया कि अभी तक 449 मरीजो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमे 335 मरीजो स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है और 19 मरीजो की मौत हो चुकी है। शेष 95 मरीजो का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में चार दर्जन से अधिक इलाको को हॉटस्पॉट और कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है। सभी इलाको को नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रोजाना सैनिटाइज्ड करवाया जाता है।
उन्होंने बताया कि सभी सील इलाको में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए छूट दी गई है। कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए कोविड कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है। जिसके द्वारा जनपद में 24 घण्टे नजर रखी जा रही है।
रिपोर्ट शिवम दुबे