मध्यप्रदेश :- गुना जिले में कुंभराज के ग्रम काना खेडी में सड़क निर्माण को लेकर बीच गांव में
युवक की गोली मारकर हत्या कुंभराज थाना अंतर्गत ग्राम कानाखेडी गाँव में निर्माणाधीन सड़क को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हैं।
कुंभराज थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुंभराज थाने के ग्राम काना खेड़ी में सीसी रोड का कार्य चल रहा है। इस रोड पर कुछ लकड़ी के खंभे खड़े हुए थे। इन्हीं को लेकर कल विवाद हुआ था। दोनों तरफ से क्रॉस मामला कायम किया गया था।
आज पुनः इसी मामले में फिर सुबह विवाद हुआ इसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो लोग छर्रे लगने से घायल हैं। मरने वाले का नाम चंदन पिता हेमराज मीना ग्राम हिंगौनी का बताया गया है। पुलिस मौके पर है अपराधी फरार
- रिपोर्ट – इदरीस मंसूरी