रायसेन(मध्य प्रदेश)। उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुनील जामले एवं पुलिस स्टाफ ने रेत से भरे 6 ओवर लोड डंपरो को रात्रि करीब 2:00 बजे जप्त कर थाने में किया खड़ा,थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा के अनुसार सभी वाहनों को न्यायालय में किया जाएगा पेश चल रही इस्तगासा की कार्यवाही और साथ ही बोले कि आगे भी होती रहेंगी इसी प्रकार की कार्यवाही। ज्ञात हो कि 8 जुलाई 2020 को थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने उदयपुरा थाने की कमान संभालते समय उदयपुरा की जनता को भरोसा दिलाया था कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है.
एक तरफ जहां उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा नगर की चाक चौबंद व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुये हैं। वहीं दूसरी ओर अपराध और अपराधियों के प्रति उनके तेवर भी बहुत सख्त हैं. सख्त तेवर व के चलते अपराधियों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के मन में डर का एक माहौल सा बन गया है.
- रिपोर्ट आशीष रजक