मध्यप्रदेश(राजगढ़) :- देश की सबसे बड़ी कोपरेटिव सोसाइटी आदर्श क्रेडिट व उससे जुड़े हुए हर सदस्य आज बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे है। देश भर में आदर्श की 800 से अधिक शाखाए कार्यरत थी।
5 लाख एडवाइजर, 4000 कर्मचारी आज अपने रोजगार को बचाने व अपने सदस्यों का पैसा दिलाने हेतु संघर्ष कर रहे है। लगभग हर जिले में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किये जा रहे है।
लाखो ट्वीट श्री प्रधानमंत्री जी को किये गए है, कई पत्र लिख कर अवगत कराया गया है लेकिन आज तक न सहकारिता मंत्रालय से कोई निर्देश प्राप्त हुआ है न ही प्रधानमंत्री कार्यालय से।
प्रमोटर मंडल दोषी है तो बिल्कुल सजा दी जाए व नया प्रबंधन बना कर सोसाइटी को सुचारू रूप से कार्य करने व लोगो के भुगतान करने की अनुमति प्रदान की जाए।
जिले के प्रमुख कार्यकर्ता राजेन्द्र खंडेलवाल, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मनीष नामदेव,प्रवीण नामदेव ,कमलेश सक्सेना,विनोद शाक्य, जितेंद्र शर्मा,महेश वर्मा व कर्मचारी ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया।
रिपोर्ट राजू मालवीय