मध्य प्रदेश :- मंगलवार को दलित किसान से मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात्रि गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया अब श्री कुमार पुरुषोत्तम भाप्रसे (2012) प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से कलेक्टर जिला गुना के पद पर पदस्थ किया गया है।
कल रात सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। जिसमें राजेश कुमार सिंह भापुसे (2010) सेनानी 26 वी वाहिनी विसबल गुना को पुलिस अधीक्षक गुना बनाया गया है।
गुना के कलेक्टर एस विश्वनाथन को उप सचिव भोपाल में पदस्थ किया गया है। एवं गुना के एसपी तरुण नायक को एआईजी बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। ग्वालियर के आईजी राजाबाबू सिंह को हटाकर एडीजी पीएचक्यू पदस्थ किया गया। उनके स्थान पर अबनीश शर्मा को आईजी ग्वालियर बनाकर भेजा गया है।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी