गुना(मध्यप्रदेश) :- गुना जिले कुंभराज में भारत विकास परिषद एवं विनायक कान्वेंट स्कूल ने
किया कुंभराज के श्मशान घाट पर वृक्षारोपण इसमें फलदार वृक्षों के अलावा कई औषधीय पौधों का भी रोपण किया गया एवं उनकी सुरक्षा के लिए टी गार्ड के रूप में सीमेंट की टंकियों को लगाया तथा कुछ समय वहां पर श्रमदान कर आसपास की साफ सफाई की गई इस अवसर पर विनायक कान्वेंट स्कूल के संचालक अरविंद पाराशर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश श्रीमाल ओम जी काबरा चंद्रेश जी झबर विष्णु जी सोनी नवल जी अग्रवाल संदेश अग्रवाल मुकेश शिवहरे भगवान शिवहरे प्रकाश साहू रामस्वरूप साहू श्री लाल मीणा अल्लू जैन धर्मेंद्र साहू पंकज साहू नारायण साहू सचिव राम स्वरूप साहू मुकेश शिवारे का योगदान सराहनीय रहा
रिपोर्ट :- इदरीस मंसूरी