डीग(राजस्थान):- डीग थाना क्षेत्र के गांव कठैरा में बुधवार को दबंगों द्वारा दलित युवकों को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल युवकों को परिजनों ने उपचार के लिए डीग के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल संजय 24 वर्ष पुत्र सुक्की हरिजन निवासी कठैरा के अनुसार वह अपने भाई मनोज के साथ नाले पर लकड़ी लेने गया था इस दौरान वह दोनों भाई नाले से मछली पकड़ने लग गए इसी बीच गांव के दबंगों ने आकर हम पर डंडों से हमला कर दिया साथ ही उसके घर जाकर उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। संजय का यह भी आरोप है की इसमें गांव के सरपंच ने दबंगों का साथ दिया। घटना की सूचना डीग थाना कोतवाली को दे दी गई है।