अलवर(राजस्थान) :- जिले में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए अब पुलिस सख्ती पर उतरेगी एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अभी तक पुलिस समझाईश ओर सख्ती का संतुलन बना कर चल रही थी लेकिन ऐसा लगता है कि लोग सुधारने के लिए तैयार नहीं है ।लोग मान बैठे हैं कि उनका कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता और उन्होंने सावधानी रखना भी छोड़ दिया है इसीलिए पुलिस को अब सख्ती दिखानी होगी ताकि लोग अपने घरों में रह सके और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले एसपी ने बताया कि अलवर के विभिन्न थाना क्षत्रो में 850सौ कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं जिन पर पुलिस का 300 से अधिक जाप्ता लगाया जाएगा इसके अलावा तमाम थाना इंचार्ज डीवाईएसपी और एडिशनल एसपी के साथ मोबाइल टीमें भी लगतारराउंड करेंगे और जो भी गाइडलाइन की उपेक्षा करता है दिखेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा की पुलिस अभी तक लापरवाही बरतने वाले करीब साडे 6 हजार लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर चुकी है और करीब पचास के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज किए गए हैं उन्होंने कहा कल से दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा और लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी इस दौरान जो भी घर से बाहर पाया गया उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी और इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी