रूपवास। कस्बे की टाउन चैकी पुलिस ने तीन दिन पूर्व चोरी हुई बाईक को बरामद कर उसे चुरा ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफतार किया है। टाउन पुलिस चैकी प्रभारी सुगनसिंह मीणा ने बताया कि गांव समाद निवासी देवेन्द्रसिंह ने अपनी बाईक तीन दिन पूर्व कस्बे के भरतपुर रोड से चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में गांव बरबार निवासी आरोपी विनोद जाटव को गिरफतार कर बाईक को भी बरामद किया है।