एक बहुत बड़ा सड़क हादसा होते बचा, बाल बाल बचे प्रधान प्रतिनधि मेंथौरा – NewsKranti

एक बहुत बड़ा सड़क हादसा होते बचा, बाल बाल बचे प्रधान प्रतिनधि मेंथौरा

admin
By
admin
1 Min Read

बहराईच :- सीतापुर  हाईवे पर रमपुरवा चौकी से आगे गदामार गावं के पास अचानक हाईवे पर गड्ढा आ गया।  जिसको देख कार सवार ने गड्ढा बचाने की कोशिश की और कार अनियंत्रित होकर सड़क के बगल 10 फिट गहरी खाई में गिर गयी।

  जिससे कार में सवार प्रधान प्रतिनधि समेत 3 लोग बाल-बाल बच गये। हरदी थाना क्षेत्र के गदामार के निकट रविवार  सुबह 9 बजे की घटना है। यू पी 40 के 7180 अल्टो कार दुर्घटना में  बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गयी है।

रिपोर्ट गौरव शुक्ला

- Advertisement -
Share This Article