देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) और गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज शहर में यातायात को सुचारु रूप से चलाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन किये गये है, साथ ही गंगा तटों के आस पास स्नान के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं की सहूलियत के लिए पार्किंग स्थल बनाये गये है।
यहाँ रहेगा डायवर्जन
- यश कोठारी चौराहे से भारी सवारी वाहन सीधे बिठूर की तरफ नहीं जा सकेगे। उन्हें ब्लू बर्ड से बिठूर की तरफ जाना होगा।
- गंगा बैराज से कोई भी वाहन अटल घाट, कर्बला की तरफ नहीं जा सकेगा। उन्हें यश कोठारी चौराहे से कल्याणपुर होते हुए जाना होगा।
- गुरुदेव चौराहे से गंगा बैराज जाने के लिए वाहनों को मैनावती मार्ग से बायें मुडकर एनआरआई सिटी होते हुए जाना होगा।
- कंपनी बाग से गंगा बैराज जाने वाले वाहनों को मैनावती मार्ग से बायें मुडकर एनआरआई सिटी होते हुए जाना होगा।
- बीमा चौराहा जाजमऊ से कोई भी भारी, मध्यम वाहन सिद्धनाथ घाट नहीं जा सकेगा।
यहाँ है पार्किंग स्थल
- ब्लू वर्ड की तरफ से आने वाले वाहन गुरुकुल आश्रम में पार्क होंगे।
- कम्पनी बाग की तरफ से परमट आने वाले वाहन बक्कल पार्किंग में खड़े होंगे।
- फूलबाग से परमट जाने वाले वाहन ग्रीनपार्क स्टेडियम के किनारे खड़े होंगे।
- फूलबाग से सरसैया घाट जाने वाले वाहन चेतना चौराहे पर खड़े होंगे।
- सिद्धनाथ घाट जाने वाले वाहन पूर्व निर्धारित पार्किंग पर खड़े किये जायेंगे।



