कानपुर। साइबर अपराधियों का गिरोह कानपुर में बहुत तेजी से सक्रियता बनाये हुए है। ये ठग रोज किसी न किसी को अपना शिकार बनाने में कामयाब हो जाते है। इस बार ठगों ने सेना के जवान को निशाना बनाते हुए बड़ी ठगी को अंजाम दिया। भारतीय थल सेना में कानपुर कैंट में तैनात हवलदार तिकोने नवानाथ भिकाजी से एक साइबर ठग ने खुद को उनका करीबी बताकर 59 हजार रुपये हड़प लिए। ठग ने अस्पताल में भर्ती करीबी के नाम पर फर्जी ट्रांजक्शन मैसेज भेजकर हवलदार को भरोसे में ले लिया।
महाराष्ट्र के अहमदनगर, पादली दार्या निवासी नवानाथ तिकोने ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उनके मोबाइल पर दीपक कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने दावा किया कि वह उन्हें अच्छी तरह जानता है और उनके एक करीबी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि तकनीकी समस्या के कारण अस्पताल का बिल उनके बैंक खाते से नहीं जा रहा है, इसलिए वह उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहा है।
ठग ने क्रमशः 19,000 रुपये और 40,000 रुपये के फर्जी ट्रांजक्शन मैसेज भेजकर विश्वास जगा दिया। खुद को पीड़ित मानते हुए हवलदार ने आरोपी के खाते में 59,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद बैंक खाते से रुपये कटने का मैसेज आया, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित ने कैंट थाने में शिकायत दी है। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना में केनरा बैंक खाते का उपयोग किया गया था, जिसकी भी जांच चल रही है।