पीएम मित्रा पार्क लखनऊ में विकास कार्यों का निरीक्षण, सड़क व मूलभूत सुविधाओं में तेजी के निर्देश

वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने लखनऊ स्थित पीएम मित्रा पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कनेक्टिविटी, बिजली-पानी व स्थानीय समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने लखनऊ के मॉल ब्लॉक में पीएम मित्रा पार्क का निरीक्षण किया।
  • सड़क निर्माण व कनेक्टिविटी सुधार में तेजी लाने के निर्देश।
  • औद्योगिक गतिविधियों के लिए जल एवं बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर।
  • विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण में उपस्थित रहे।
  • मार्च 2026 में प्रस्तावित प्रधानमंत्री लोकार्पण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कार्यों की समीक्षा।
  • शाम की बैठक में यूपी के मुख्य सचिव के साथ परियोजना प्रगति पर विस्तृत चर्चा।

कानपुर नगर। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने आज लखनऊ स्थित मॉल ब्लॉक में पीएम मित्रा पार्क के अंतर्गत चल रहे विकास एवं अवस्थापना कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पार्क को सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि उद्यमियों और वाहनों की आवाजाही निर्बाध रूप से हो सके।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने टेक्सटाइल पार्क में औद्योगिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु जल एवं विद्युत आपूर्ति, आंतरिक सुविधाओं और स्थानीय समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से मांग के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने और कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश जारी किए।

इस निरीक्षण में प्रमुख सचिव हथकरघा अनिल कुमार सागर, विशेष सचिव शेषमणि पांडेय, सचिव प्रांजल यादव, आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेन्द्र पाण्डियन, संयुक्त आयुक्त पी.सी. ठाकुर, वस्त्र मंत्रालय से अनिल कुमार, तथा लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने समयबद्ध तरीके से परियोजना को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर पी.एम.ए. ई-एंड-वाय से विनय शर्मा और हिमांशु, तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए।

निरीक्षण के बाद सचिव नीलम शमी राव ने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के साथ सायंकालीन समीक्षा बैठक में भी भाग लिया। बैठक में मार्च 2026 में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अब तक संपन्न कार्यों की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

Share This Article