कानपुर नगर| खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत मूल्य समर्थन योजना (MSP) पर उपज खरीद के लिए कानपुर नगर में तीन क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसकी जानकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता आर. के. प्रभाकर ने दी।
Contents
कहां स्थापित किए गए क्रय केंद्र?
मूल्य समर्थन योजना के तहत उरद, मूंग, तिल और मूंगफली खरीदने के लिए निम्न केंद्र अधिसूचित किए गए हैं—
- चौबेपुर विकास खंड – क्रय-विक्रय समिति, चौबेपुर
- पतारा विकास खंड – बी–पैक्स तिलसड़ा
- विधनू विकास खंड – स्वावलंब किसान उत्थान प्रा. कृ. लि., नौबस्ता मंडी
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
राज्य सरकार द्वारा निम्न MSP निर्धारित किए गए हैं—
- उरद – ₹7800 प्रति क्विंटल
- मूंगफली – ₹7263 प्रति क्विंटल
- मूंग – ₹8768 प्रति क्विंटल
किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी उपज निर्धारित क्रय केंद्रों पर बेचें, ताकि उन्हें फसलों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
समस्या होने पर संपर्क करें
उपज विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर किसान निम्न अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं—
- जिला प्रबंधक PCF: 8273076413
- जिला प्रबंधक PCU: 9621683868
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।