एसआईआर सर्वे में लापरवाही बरतने वाले 27 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) के कार्य में ढिलाई बरतने वाले 27 बीएलओ के विरुद्ध रविवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार की समीक्षा में पाया गया कि लगातार आदेशों के बावजूद इन बीएलओ ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य मानक के अनुसार पूरा नहीं किया।

नोटिस प्राप्त करने वाले बीएलओ हैं—

रीता प्रजापति, पुष्पा देवी, मनीषा साहू, लक्ष्मी हेम, श्रद्धा शर्मा, शाहीन जमाल, गुडान देवी, संजीव कुमार, शालिनी मिश्रा, पूजा पांडे, कमलेश कुमार, हेमलता, शारदा सिंह, सुधीर कुमार, गौशिया फारूकी, कुसुमलता, रेखा पचौरी, शाइस्ता परवीन, पुष्पा चौरसिया, माधुरी शर्मा, कामना वर्मा, दीपिका बाजपेयी, सीरिन यासमीन, मोहम्मद उस्मान अरिफ, सबीना इस्लाम, मोहम्मद हसन और अरूणा देवी।

समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि इन सभी बीएलओ को एईआरओ और सुपरवाइजर स्तर से कई बार निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मैपिंग प्रगति 90 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ी। नवीन सभागार में पिछले तीन दिनों से लगातार आयोजित बैठकों में भी इनको कार्य गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए, लेकिन सुधार नहीं दिखा।

स्थिति को गंभीर मानते हुए सभी 27 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 08 दिसंबर 2025 को अपना लिखित स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समय में उत्तर न मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article