कानपुर: कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे और अंतिम दिन कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी रही। 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए अंतिम दिन 51 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। गुरुवार के 45 नामांकनों को मिलाकर अब कुल 96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनावी समीकरण:
एल्डर्स कमेटी के राम अवतार महाना हॉल में हुई प्रक्रिया के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए 7 और महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 8, मंत्री के लिए 11 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों ने पर्चा भरा है।
प्रचार के अनूठे तरीके:
नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए दिलचस्प तरीके अपनाए। मंत्री पद के प्रत्याशी महेश अवस्थी ‘भोलेनाथ’ का स्वरूप धारण किए कलाकार के साथ जुलूस में निकले, तो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेंद्र कुमार अवस्थी के समर्थन में मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने अपने चुटकुलों से समां बांधा।
कमेटी की चेतावनी:
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने कचहरी परिसर में फैली प्रचार सामग्री पर नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रत्याशियों ने परिसर और आसपास से अपने बैनर-पोस्टर नहीं हटाए, तो 15 जनवरी को जारी होने वाली अंतिम सूची से उनका नाम काटा जा सकता है।
