कानपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ की मदद से सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, 30 कुंतल माल बरामद – NewsKranti

कानपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ की मदद से सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, 30 कुंतल माल बरामद

कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरिया चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया 30 कुंतल सरिया बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • घटना स्थल: पनकी रोड, कल्याणपुर स्थित सरिया की दुकान ।
  • बरामदगी: 30 कुंतल चोरी की गई सरिया ।
  • गिरफ्तार अभियुक्त: अखिलेश कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता और आयुष शुक्ला ।
  • तकनीकी मदद: "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद ।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कल्याणपुर थाना पुलिस और पश्चिम जोन की सर्विलांस/स्वाट टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने पनकी रोड पर स्थित एक सरिया की दुकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया 30 कुंतल सरिया भी बरामद कर लिया है ।

क्या है पूरा मामला?

मामले की शुरुआत 11 जनवरी 2026 को हुई, जब स्वरूप नगर निवासी मनोज कुमार जैन ने थाना कल्याणपुर में सूचना दी कि पनकी रोड स्थित उनकी सरिया की दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर आधे से ज्यादा सरिया पार कर दिया है । इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 16/26 के तहत बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं (305(a)/331(4)) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी

‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ से खुला राज

पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशानुसार गठित टीम ने इस ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अंतर्गत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । ह्यूमन इंटेलिजेंस और डिजिटल सर्विलांस के सटीक तालमेल से पुलिस संदिग्धों तक पहुँचने में सफल रही। दिनांक 19 जनवरी 2025 को पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को दबोच लिया

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों में दो सगे भाई शामिल हैं:

  1. अखिलेश कुमार गुप्ता (40 वर्ष): निवासी विसायकपुर, रनिया, कानपुर देहात ।
  2. रवि गुप्ता (32 वर्ष): निवासी विसायकपुर, रनिया, कानपुर देहात ।
  3. आयुष शुक्ला (22 वर्ष): निवासी पनकी रोड, कल्याणपुर, कानपुर नगर ।

आयुष शुक्ला का लंबा आपराधिक इतिहास

पकड़े गए अभियुक्तों में आयुष शुक्ला एक शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आयुष पर पहले से ही पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं । ताज़ा मामले में उस पर चोरी और चोरी का माल छिपाने से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफल अनावरण में थाना कल्याणपुर के उप-निरीक्षक अमित मलिक, सचिन कुमार भाटी, दीपक कुमार, भगत सिंह और प्रशांत कुमार की अहम भूमिका रही । साथ ही पश्चिम जोन की सर्विलांस और स्वाट टीम के प्रभारी राम मोहन और शुभम पाण्डेय ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने में महत्वपूर्ण कार्य किया

Share This Article