राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस: कानपुर नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, नगर आयुक्त ने दिया भरोसा – NewsKranti

राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस: कानपुर नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, नगर आयुक्त ने दिया भरोसा

राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने पथ विक्रेताओं की मांगों को सुना और स्पष्ट किया कि शासन के नियमों के तहत उनके अधिकारों की पूरी रक्षा की जाएगी।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • मोतीझील राजीव वाटिका में राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस का भव्य आयोजन।
  • टीवीसी (TVC) की नियमित बैठकें बुलाने और नए वेंडिंग जोन बनाने की मांग।
  • नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने स्ट्रीट वेंडर्स के 'हक' सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
  • स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए प्रशिक्षण और सर्वे की प्रक्रिया पर दिया जोर।

कानपुर : कानपुर के मोतीझील स्थित राजीव वाटिका के बाहर आज ‘राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस’ के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए नगर आयुक्त श्री अर्पित उपाध्याय ने शहर के पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए नगर निगम की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

वेंडर्स की मांग: अधिक वेंडिंग जोन और नियमित बैठकें

कार्यक्रम के दौरान हिन्द महिला सभा की पदाधिकारी सुश्री आभा चतुर्वेदी ने स्ट्रीट वेंडर्स की दयनीय स्थिति और प्रशासनिक चुनौतियों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि वर्ष 2025 में टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) का गठन तो कर दिया गया, लेकिन विडंबना यह है कि अभी तक एक भी समीक्षा बैठक आयोजित नहीं की गई है।

सुश्री चतुर्वेदी ने मांग की कि:

- Advertisement -
  1. नियमानुसार एक वर्ष में कम से कम चार बैठकें अनिवार्य रूप से बुलाई जाएं।
  2. कानपुर की बढ़ती आबादी को देखते हुए शहर में कम से कम 05 नए वेंडिंग जोन विकसित किए जाएं।
  3. वेंडिंग स्थल के चयन से पूर्व एक विस्तृत सर्वे कराया जाए।
  4. स्ट्रीट फूड वेंडर्स को हाइजीन और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाए।
  5. पथ विक्रेताओं के मानसिक और आर्थिक शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाए।

नगर आयुक्त का आश्वासन: नियमों के तहत होगा समाधान

संबोधन के दौरान नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने हिन्द महिला सभा और वेंडर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स के वैधानिक अधिकारों को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के तहत ही सभी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

नगर आयुक्त ने कहा, “स्ट्रीट वेंडर्स शहर की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। आप अपनी सभी समस्याओं और मांगों का विवरण कार्यालय को भेजें, हम स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत उन पर विचार करेंगे और त्वरित समाधान निकालेंगे।”

उन्होंने आश्वासन दिया कि वेंडिंग जोन के निर्माण और टीवीसी की बैठकों के संबंध में नियमानुसार प्रभावी कदम उठाए जाएंगे ताकि पथ विक्रेताओं को एक सम्मानजनक कार्यस्थल मिल सके और वे बिना किसी डर के अपना जीविकोपार्जन कर सकें।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

इस अवसर पर हिन्द महिला सभा की सुश्री आभा चतुर्वेदी सहित संगठन के कई पदाधिकारी और भारी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्ट्रीट वेंडर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में वेंडर्स ने नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा।

Share This Article