नई दिल्ली/ढाका:
आगामी टी20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है। BCB द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार करने के बाद, अब यह फैसला खुद बांग्लादेशी क्रिकेट के लिए आत्मघाती साबित होता दिख रहा है।
क्या है पूरा मामला?
विवाद की जड़ आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने और दोनों देशों के बीच उपजे राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। BCB ने मांग की थी कि उनके ग्रुप स्टेज के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, जिसे ICC ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई वास्तविक खतरा नहीं है।
खिलाड़ियों में पनप रहा है गुस्सा
सूत्रों और हालिया बैठकों के अनुसार, बांग्लादेशी टीम के कई वरिष्ठ और युवा खिलाड़ी इस फैसले से नाखुश हैं। खिलाड़ियों का मानना है कि विश्व कप जैसे बड़े मंच पर न खेलना उनके करियर और देश की रैंकिंग के लिए घातक होगा। खेल सलाहकार आसिफ नजरुल और बोर्ड की बैठकों में खिलाड़ियों की चुप्पी बहुत कुछ बयां कर रही है।
हो सकता है करोड़ों का आर्थिक नुकसान
एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है, तो उसे लगभग 240 करोड़ रुपये (30 मिलियन डॉलर) का भारी नुकसान हो सकता है। इसमें ICC का रेवेन्यू शेयर, स्पॉन्सरशिप और पुरस्कार राशि शामिल है।
स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका
ICC ने साफ कर दिया है कि वह कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा। यदि बांग्लादेश 24 घंटे के अंतिम अल्टीमेटम के बाद भी नहीं मानता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है।
