कानपुर: इंस्टाग्राम पर बना 'फर्जी जिलाधिकारी', शादी का झांसा देकर युवती से

कानपुर में हाई-प्रोफाइल ठगी: खुद को बताया DM, शादी का झांसा देकर युवती के 26.50 लाख डकारे, अब पुलिस की गिरफ्त में

कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को दबोचा है जो खुद को पहले SDM और फिर DM बताकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था। आरोपी ने एक युवती से शादी का वादा कर और फर्जी सरकारी दस्तावेज दिखाकर 26.50 लाख रुपये की बड़ी ठगी की।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • आरोपी का जाल: पहले SDM और बाद में फर्जी DM बनकर युवती को फंसाया।
  • सोशल मीडिया: इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर शुरू की बातचीत।
  • ठगी की राशि: शादी और नौकरी के नाम पर कुल 26.50 लाख रुपये हड़पे।
  • फर्जीवाड़ा: युवती को यकीन दिलाने के लिए दिखाए फर्जी सरकारी नियुक्ति पत्र।
  • गिरफ्तारी: कल्याणपुर पुलिस ने सटीक सूचना पर आरोपी को जेल भेजा।

कानपुर। शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इंस्टाग्राम पर प्यार का नाटक और खुद को उत्तर प्रदेश का एक प्रभावशाली प्रशासनिक अधिकारी (DM) बताकर एक युवक ने युवती की जिंदगी और जमापूंजी, दोनों के साथ खिलवाड़ किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस ‘फर्जी साहब’ को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ ‘इश्क और जालसाजी’ का खेल

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता और आरोपी की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। आरोपी ने खुद को बेहद शातिर तरीके से पेश किया। बातचीत की शुरुआत में उसने खुद को SDM (उपजिलाधिकारी) बताया। जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी और युवती का भरोसा जीत लिया, उसने दावा किया कि उसका प्रमोशन हो गया है और वह अब DM (जिलाधिकारी) बन गया है।

फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और 26.50 लाख की ठगी

शादी का प्रस्ताव रखकर आरोपी ने युवती को अपने विश्वास के जाल में पूरी तरह जकड़ लिया था। खुद को बड़ा अधिकारी दिखाने के लिए उसने फर्जी मोहरों और लेटरहेड का इस्तेमाल कर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी तैयार किए। धीरे-धीरे उसने अलग-अलग जरूरतों और पद का रसूख दिलाने के नाम पर युवती से किस्तों में कुल 26,50,000 (छब्बीस लाख पचास हजार) रुपये ऐंठ लिए।

- Advertisement -

पुलिस की कार्रवाई: मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया शातिर

जब युवती को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने कल्याणपुर थाने में आपबीती सुनाई। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और सर्विलांस व मुखबिरों का जाल बिछाया। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद होने की खबर है।

सावधान! सोशल मीडिया पर प्रोफाइल देखकर न करें भरोसा

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर होने वाली दोस्ती के खतरों को उजागर किया है। कल्याणपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल या पद पर बिना जांच-पड़ताल के भरोसा न करें और न ही किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन करें।

Share This Article