आईपीएल मे हार और आरसीबी जैसे एक दुसरे का पर्याय बन चुके है। शुक्रवार को चेपक स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2024 के पहले मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहली पारी में RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। चेन्नई को 174 रन का टारगेट दिया। RCB की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 35 रन बनाए। वहीं, आखिर में अनुज रावत ने 48 रन नाबाद बनाए। दिनेश कार्तिक ने 38 रन बनाए। विराट कोहली ने 21 रन बनाए। इससे पहले जबकि पाटीदार और मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए। चेन्नई की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। दीपक चाहर ने एक विकेट लिए।
चेन्नई के तरफ से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाए। रचिन ने मात्र 15 गेदों में 37 रन बनाकर सीएसके की जीत का मार्ग आश्वस्त कर दिया। वहीं 4 विकेट गिरने के बाद इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे शिवम दुबे ने 34 रन की तूफानी पारी खेल कर सीएसके के लिए मुकाबले को एक तरफ कर दिया और 8 गेंद शेष रहते टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।