पूरी हुई सलमान की फिल्म राधे की शूटिंग

admin
By
admin
1 Min Read

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आने वाली फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है। कोरोना काल में लॉकडाउन में ढील के बाद से फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गयी है। सलमान ने भी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग शुरू कर दी थी। सलमान ने प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

सलमान खान फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो पोस्ट करते हुए शूटिंग खत्म होने की घोषणा की गई है। सलमान खान फिल्म्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, एंड इट्स रैप राधे।

गौरतलब है कि राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान और दिशा पटानी की मुख्य भूमिका के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित और सोहेल खान एवं अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है।

Share This Article