कानपुर। बंगाली माहौल की तंग गलियों में स्थित ताला वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध मां काली का मंदिर है। कहते है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता के सामने अर्जी लगाता है उसकी सभी मनोकामनाएं मां जरूर पूरा करती है। इस दौरान भक्त माता के मन्दिर में मन्नत मांगने के साथ साथ माता के मन्दिर में ताला लगाते है और जब मन्नत पूरी हो जाती है तो वह ताला खोल कर माता का श्रृंगार कराया जाता है।
वैसे तो आम दिनों में भी मन्दिर में भीड़ रहती है लेकिन नवरात्रि के दिनों में यहां पर भक्तों का हुजूम उमड़ता है और दूर दूर से लोग माता के दर्शन को आते है।
- कौस्तुभ शंकर मिश्रा