बिलासपुर: तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग प्रकरणो में घर मे घुसकर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं,उन्होंने बताया कि प्रार्थी देवरीखुर्द निवासी राणिता जोहन निषाद व एक अन्य प्रकरण में जयप्रकाश साहू द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराया गया था। की आरोपियो द्वारा लाठी डंडा व धारदार हथियार से मारपीट किया गया था।
जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर विभिन्न जगह दबिश दी पर आरोपी फरार हो गए थे,जिन्हें सूचना मिलने पर धर दबोचा गया,वही उनसे 02 चाकू,3 नग मोटर साईकल,टॉय पिस्तौल 01जिसे वे लोग डराने में उपयोग करते थे साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी,डंडा भी जप्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में..इमरान खान निवासी तारबाहर,संजय मानिकपुरी रेलवे कालोनी,अमित तांती उसलापुर
,शाबिर अली निवासी तोरवा,राहुल श्रीवास निवासी देवरीखुर्द ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी,एएसआई भारत राठौर,आर.अविनाश,पेट्रोलिंग स्टाफ व अन्य तोरवा स्टाफ का योगदान रहा।
रिपोर्ट :-प्रकाश झा